सावन के 8 सोमवार प्रसाद वितरण के संकल्प की पूर्णाहुति


वाराणसी(काशीवार्ता)। श्रावण मास में लगातार चल रहे प्रसाद, फलाहार वितरण का आज समापन विशाल भंडारा पूड़ी , सब्जी , बुनिया वितरण के साथ हुआ। भंडारे के बाद यजमान लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ किसमिस गुरु ने 11 ब्राम्हणों द्वारा यज्ञ करा कर सावन में 8 सोमवार प्रसाद वितरण के संल्कप की पूर्णाहुति कराया। किसमिस गुरु ने बताया ऊपरवाले की कृपा और काशीवासियों के प्यार से श्रद्धालुओं, शिवभक्तो और पर्यटकों को फल, प्रसाद, दक्षिण भारतीय व्यंजन वितरण सेवा का संकल्प पूरा हो सका है। यह सेवा कार्य विभिन्न रूपों में आगे भी चलता रहेगा। भंडारा यज्ञ में वरुण सिंह,बलवंत सिंह, भइयां लाल यादव, बिरजेश कपुर,राहुल यादव,अनूप मालवीय ,विज्जु यादव,बबलु तिवारी,महेश यादव,अमरीष जैयसवाल,गोविंद यादव, अनुप खन्ना,रवि अरोड़ा,बल्ली गुप्ता, आनंद बरी, पीपी साहु आदि मौजूद रहे।