वाराणसी (काशीवार्ता)। सहस माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन की शाखा का शुभारंभ हसोस जंसा रोड में हुआ। मनोज सिंह मोनू ने फिता काट कर कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया। इस मौके पर जितेंद्र पटेल ने कहा कि इस कम्पनी की स्थापना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लघु ऋण प्रदान कर छोटे व्यवसायी, कृषि या संबंधित कार्यों से जुड़े छोटे उद्यमियों, आर्थिक रूप से पिछड़े महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से स्वावलंबित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस दौरान श्याम नारायन, अवनीश, हरिशंकर, कौशल्या, रीना, पूनम, ममता आदि रहे।