भारत में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 99 लाख के पार पहुंच चुका है. इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना (Covid-19) के नए मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते पांच हफ्तों में कोरोना वायरस के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. हालांकि, भारत में अब भी कोरोना के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर (Recovery Rate) में वृद्धि हुई है. फिलहाल, देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर 95.12 प्रतिशत है. जो दुनिया में सबसे अधिक है.
आजतक LIVE TV
पिछले 24 घंटे में 350 से अधिक कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,382 नए केस सामने आए हैं. जबकि 387 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 33,813 कोरोना मरीजों के ठीक होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.
- देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 99,32,548
- भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा – 1,44,096
- देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या – 94,56,449
- देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या – 3,32,002
देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पश्चिम बंगाल इन पांच राज्यों में 56 फीसदी कोरोना मरीज हैं.
छत्तीसगढ़, केरल और पश्चिम बंगाल इन पांच राज्यों में 56 फीसदी कोरोना मरीज हैं.
राज्य सरकारों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 9 बजे तक के आंकड़े…
राज्य का नाम | कुल मरीजों की संख्या | ठीक हुए मरीज | मौतों का आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 1886807 | 1766010 | 48339 |
केरल | 677256 | 616666 | 2680 |
उत्तर प्रदेश | 568064 | 541579 | 8103 |
पश्चिम बंगाल | 525918 | 496110 | 9145 |
छत्तीसगढ़ | 258635 | 236588 | 3116 |
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण दर भी पहली बार 2 फीसदी से नीचे दर्ज हुई है. जबकि रिकवरी रेट पहली बार 96 फीसदी के करीब पहुंचा है. दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग भी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. 24 घंटे में राजधानी में 85 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. इसमें से आरटी-पीसीआर अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर 42000 पर पहुंच गए हैं.