वाराणसी। अस्सी चौराहे से अस्सी घाट जाने वाला मार्ग अभी कुछ दिनों पहले ही लाखों रुपए लगाकर बना था, लेकिन बिजली, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी विभागों के आपसी तालमेल के अभाव में यह सड़क दोबारा बिजली का केबल व पेयजल की पाइप डालने के लिए खोद दी गई है। नगवा, मछली बंदर मठ के पास विद्युत सब स्टेशन बन रहा है। इसका लोकार्पण जल्द प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं। यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। बिजली स्टेशन खुल जाने से क्षेत्र की बिजली की व्यवस्था सही हो जाएगी साथ ही डुमराव बाग पार्क में जो मिनी ट्यूबवेल बना है उससे लोगों को शुद्ध पानी भी मिलेगा लेकिन जो सड़क अभी कुछ दिनों पूर्व ही लाखों रुपए लगाकर बनी थी। विभागों में तालमेल न होने के कारण फिर खोद दी गई ।सड़क बनने के पूर्व ही अगर यह बिजली का केबल डाल दिया गया होता तो पैसा बर्बाद नहीं होता। विभागों के आपसी तालमेल की कमी है या कमीशन खोरी यह तो जांच का विषय है। खैर कुछ दिनों तक अच्छी सड़क का सुख भोगने के बाद अस्सी क्षेत्र की जनता फिर टूटे-फूटे सड़क पर चलने को मजबूर हो जाएगी।