वाराणसी/पिंडरा
पिंडरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सरावा में स्थित मां भद्रकाली मंदिर के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विकास विभाग राज्य योजना अंतर्गत के द्वारा स्वीकृत 382.32 लाख रुपए से मंदिर के सुंदरीकरण का शिलान्यास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी के द्वारा किया गया पर्यटन विभाग द्वारा राज्य योजना अंतर्गत स्वीकृत धनराशि से मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा ,जिससे कि क्षेत्र में पर्यटन और विकास को बढ़ावा मिलेगा और इस शिलान्यास से क्षेत्र की जनता में काफी खुशी का माहौल देखा गया और क्षेत्र की जनता ने इसकी काफी सराहना की और वहां पर शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रुप से साथ में उपस्थित मछली शहर के सांसद बीपी सरोज व पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह ,पेंड्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र नारायण सिंह ,भाजपा पूर्व महामंत्री संदीप सिंह,अतुल रावत बेलवा डॉक्टर जय प्रकाश दुबे, हौसला पांडे ,संतोष सिंह ,उमेश सिंह, संदीप सिंह (नेहिया) पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दीपक सिंह के साथ भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।