आजमगढ़
सूबे की कानून व्यवस्था खासकर महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल बना हुआ है। ऐसा ही मामला समाज को घृणित करने वाला जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आया। पीड़िता की माँ का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने को लेकर धमकाया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जीयनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक बच्ची की मां ने थाने में तहरीर दी कि मेरे घर 4 दिन पूर्व कुछ मेहमान आये हुए थे, घर पर जगह कम होने के कारण मैं अपनी दोनों लड़कियो को अपने पड़ोसी अनिल कुमार के घर सोने के लिए भेज दी थी। रात करीब 1 बजे अनिल ने जबरदस्ती मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़ित मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुटी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।