ओबरा (सोनभद्र) काशीवार्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुका पार स्थित एक गांव में एक नाबालिग के साथ विशेष समुदाय के युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के परिजनों के अनुसार ओबरा थान क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव निवासी नाबालिग शनिवार को अपने नाना के यहां गयी हुई थी। पीड़िता के अनुसार गाँव में साप्ताहिक बाजार रविवार को लगता है। शाम लगभग 7 बजे के करीब बाजार में सामान खरीदारी के दौरान ही किशोरी शौच करने के लिए पास के खेत में चली गई।इसी बीच मौका देखकर कनहरा गांव के ही चार युवकों द्वारा किशोरी को जबरिया खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस बीच किशोरी की चीख-पुकार सुनकर नाबालिग बच्चों की टोली खेत के करीब पहुंचकर ईट पत्थर चलाकर किशोरी को बचाने का प्रयास करने लगी।अचानक बच्चों द्वारा किए जा रहे हमले से दुष्कर्म में शामिल चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।इतने में अपनी जान बचाकर किशोरी अपनी मौसी के पास पहुंच कर आप बीती बतायी।
मामले की सूचना परिजनों द्वारा ओबरा थाने को दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दुष्कर्म में शामिल चारों आरोपी 20 वर्षीय सफाकत अली पुत्र इमाम हुसैन, 24 वर्षीय जलील मोहम्मद पुत्र साबिर अली, 19 वर्षीय ताजुद्दीन पुत्र अफसल हुसैन व एक नाबालिग लड़के सभी निवासी कनहरा को गांव के विभिन्न स्थानों से पकड़कर हिरासत में ले लिया । वहीं घटना की सूचना पर ओबरा कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है तथा पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेज दिया गया है। घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय द्वारा भी निरीक्षण किया गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।