वाराणसी(काशीवार्ता)। विश्वनाथ धाम जाने वाले प्रमुख मार्ग से सटे मीरघाट के सैकड़ों नागरिक, देशी-विदेशी पर्यटक व श्रद्धालु भीषण त्रासदी में जी रहे हैं। क्योंकि मीरघाट की ओर त्रिपुरा भैरवी से जाने वाले सकरी गली में अन्य समीपवर्ती गलियों में रोजाना दो बार सफाई न होने, स्मार्ट सिटी के सफाई-कर्मियों द्वारा कूड़ा न उठाने के चलते गंदगी और बदबू फैली रहती है। रही सही कसर आवारा व पालतू कुत्तों के मल-मूत्र से नारकीय स्थिति बराबर बनी रहती है, जो शेष बसता है वह समय-समय पर सीवर जाम होने पर लोगों का मल-जल से पांव पखार कर पूरा हो जा रहा है। गली में दो स्थानों पर लगी स्ट्रीट लाइट ठीक न करने के चलते आधी गली में अंधेरा छाया रहता है। जिसका लाभ शराबी व नशेड़ी उठाते हैं। इसी गली में स्वामी करपात्री जी द्वारा सन 58 में स्थापित नया विश्वनाथ मंदिर है जहां आजकल रूद्र चंडी चल रहा है, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मीरघाट के आसपास स्थित होटलों में पर्यटक आ रहे हैं। वही विशालाक्षी मंदिर व विश्वनाथ धाम, लाहौरी टोला जाने वाले गेट से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। यह सभी त्रासदी के शिकार है। शहर दक्षिण के विधायक पूर्व धर्मार्थ मंत्री ध्यान नहीं दे रहे हैं। विक्षुब्ध नागरिकों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि धाम के निकट दुर्दशाग्रस्त इस गली में दो बार सफाई हो और प्रकाश आदि की व्यवस्था की जाए।