उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शुक्रवार को दो लोगों ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वहीं आजमगढ़ में एक युवती ने जान देने की नीयत से तमसा नदी में छलांग लगा दी। युवती की तलाश में पुलिस और गोताखोर की टीम लगी है। अज्ञात युवती का अभी तक सुराग नहीं लगा है। वाराणसी में ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत हो गई। वहीं आशापुर क्षेत्र में एक ईंट व्यवसायी की भी ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई।
घटना के अनुसार, मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज स्थित बेनी प्रसाद की गली निवासी युवक ने घर में ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतक मानिकचंद विश्वकर्मा (35) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, जमालपुर थाना क्षेत्र के मठना गांव में सुनील पटेल (40) का पेड़ पर फंदे से लटकता शव मिला। सुनील के परिजनों को घटना के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरावाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस घटना की वजह तलाशने में जुटी है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
पुल से अज्ञात युवती ने तमसा नदी में लगाई छलांग आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हरबंशपुर मोहल्ला स्थित पुराने पुल से शुक्रवार की सुबह एक युवती ने तमसा नदी में छलांग लगा दी। युवती की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। युवती कौन है और कहां की रहने वाली है, अभी पता नहीं चल सका है।
शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे एक युवती पुराने पुल के पास पहुंची और पुल की रेलिंग से नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने युवती को नदी में कूदते देखा। तत्काल सूचना पुलिस को दी। शहर कोतवाली व सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ स्थानीय लोग तत्काल नदी में उतर कर युवती की तलाश शुरू कर दिए है। वहीं पुलिस द्वारा कुछ गोताखोरों को बुलाकर युवती की तलाश कराई जा रही है। फिलहाल युवती के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई है।
वाराणसी में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत
वाराणसी में शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत हो गई। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बहोरीपुर गांव के सामने हादसा हुआ। रेलकर्मी अनिल राजभर (42) रेलवे ट्रैक की मरमत कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ पहुंची। रेलकर्मी जौनपुर जिले के नोनारी थाना अंतर्गत हथेरवा का निवासी था। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और बड़ागांव थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रेन की चपेट में आने से ईंट व्यवसायी की मौत वाराणसी में सारनाथ क्षेत्र के आशापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी व स्थानी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चौबेपुर थाना अंतर्गत रुस्तमपुर निवासी ईंट व्यवसायी लल्लन यादव 40 शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे घर से ट्रैक्टर परे ईंट लादकर आशापुर की तरफ आ रहे थे। रेलवे ट्रैक के किनारे लघुशंका के लिए गए, तभी 10:42 पर सारनाथ से सिटी स्टेशन की तरफ जा रही सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी शीला देवी व तीन बेटों का रो रोकर बुरा हाल है।