मिर्जापुर में कोरोना वैक्सीन लगने के 2 दिन बाद हुई युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाए आरोप


मिर्जापुर में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद एक 38 साल के व्यक्ति की मौत (Death After Corona Vaccination) हो गई. परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) दिया गया था. वैक्सीनेशन के बाद से युवक के शरीर में ऐंठन, दर्द और उल्टी हो रही थी. तबीयत बिगड़ने के बाद व्यक्ति को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती गांव निवासी लालमणि और उनकी पत्नी मीरा ने गांव की आशा कार्यकर्ता के जरिए 15 मार्च को गांव के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाई थी. पत्नी ने बताया कि वैक्सीन लगते के बाद से ही उनके पति की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी. लालमणि के शरीर में ऐठन, दर्द और उल्टी आ रही थी. जब लालमणि की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन स्थानीय डॉक्टरों ने वैक्सीन लगे होने की वजह से उनका इलाज नहीं किया. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.

यहां इलाज के दौरान लालमणि की मौत हो गई. परिवार का कहना है कि लालमणि की मौत कोरोन वैक्सीन की वजह से हुई है. मामले में सीएमओ ने कहा कि मृतक को वैक्सीन लगाई गई है या नहीं इसकी जांच करवाई जाएगी. साथ ही अभी सिर्फ 45 से 60 साल की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. तो ऐसे में 38 साल की उम्र के व्यक्ति को वैक्सीन कैसै और किसने लगाई इसकी भी जांच की जाएगी.