मिर्जापुर : नगर विधायक को भाजपा ने पुन: बनाया प्रत्याशी


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बरौधा कचार परनगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से सरकार व अपने कार्यकाल में हुए कार्यो की जानकारी दी और पुन: टिकट मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा पार्टी स्तर से भी छोटे कार्यकर्ता को पुन जनता की सेवा करने का अवसर देने पर पार्टी का हमेशा ऋणी रहूंगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में काराये गये कार्यो जिसमें मुख्य मिनी नलकूप सोलर लाइट, विन्ध्य कारिडोर , अष्टभुजा पहाड़ी व कालीखोह में रोपवे का निर्माण, अकोढ़ी गांव में कर्णावती नदी में पुल का निर्माण, चेतगज तालाब का सुन्दरीकरण, कोल्हुआ गांव से कम्पनी घाट पर पीपापुल, छानबे विकास खण्ड के जोपा गांव में 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण, दुलारी माता मन्दिर का सुन्दरीकरण आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनता ने पुन अवसर दिया तो मेरे कार्यो में प्रमुख रूप से इमरती रोड, जंगीरोड व नटवां चौराहे पर फलाई ओवर का निर्माण कराना इसके अलावा गंगा नदी पर शास्त्री सेतु के तर्ज पर एक और पक्के पुल का निर्माण, गोपीगंज व औराई में फोरलेन में बदलना होगा।
इससे मीरजापुर व विन्ध्याचल मार्ग को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। पार्टी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा नगर में कराये विकास के कार्यो को बताया और कहा कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है और हम राष्टवाद, विकासवाद व सुशासन को लेकर चुनाव लड़ने का काम करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के बाद इस 5 वर्ष में सबसे अधिक विकास कार्य किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से घर-घर नल से पानी योजना इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे। 2200 करोड़ रुपए का किसान कर्ज माफी, 80946 आवासों का निर्माण किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत दो लाख अस्सी हजार लोगों को कार्ड उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ छह पीपा पुल तीन स्टेडियम व पड़री विकास खण्ड के उमरिया गांव डिग्री कालेज का निर्माण किया गया। प्रेसवार्ता का संचालन ज्ञान प्रकाश दूबे ने किया।
सीएसआर ने बांटे कंबल, मास्क

सिंगरौली (काशीवार्ता)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के ब्लॉक बी क्षेत्र की सीएसआर टीम ने मंगलवार को नौढिया ग्राम पंचायत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे पुरूष एवं महिलाओं से स्वच्छता, स्वास्थ्य, कोविड अप्रसार व अन्य मुद्दों पर चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को जाना । इसी क्रम में टीम ने निगमिक सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत 130 जरूरतमन्द लोगों को कंबल व मास्क का वितरण किया। साथ ही परियोजना मे कार्यरत 25 संविदा कर्मियों को भी कंबल और मास्क दिये ।
गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनायेँ आस पास के ग्रामीण जनों, बच्चों एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए समय समय पर स्वास्थ्य व पोषण शिविर के आयोजन के साथ ही खाद्य व अन्य राहत सामग्री का वितरण भी करती हैं ।