मिस इंग्लैण्ड ने छात्रों को बताया सफलता का मंत्र


वाराणसी (काशीवार्ता)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ विजुअल आर्ट के तत्वावधान में गुरूवार को डिपार्टमेंट आफ पेन्टिग में मिस इंग्लैण्ड 2019 डा.भाषा मुखर्जी को रजत मोहन पाठक (प्रमोटर, रजत सिनर्जी ग्रुप) द्वारा काफी टेबल बुक ‘गुफ्तगू विथ बेबो’ भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रख्यात पेंटर प्रो.एस. प्रणाम सिंह ने बताया कि ये बुक दो विविध कलाओं का संगम है, जिसे उनकी 112 रोमांटिक पेन्टिग्स से सजाया गया है तथा किसी पहले बिजनेस मैन के मन की बात 112 रोमांटिक कविताओं के रूप में प्रकाशित है। वहीं रजत मोहन पाठक ने बुक में प्रकाशित 112 रोमांटिक पेंटिंग्स की कीमत करोड़ों में बतायी। पेशे से चिकित्सक भाषा मुखर्जी कविता लिखने की शौकीन है, जिन्होंने बुक की तारीफ की और कहा कि इस बुक में सारी कविताएं हिन्दी और इंग्लिश में होने से रीडर्स को काफी सहुलियत होगी, खासकर अन्य देशों में रहने वाले साहित्यिक एवं कला प्रेमियों को। उन्होंने वहां मौजूद छात्रों को सफलता के मंत्र समझाए और अपने अनुभव सांझा किये। इस मौके पर प्रो.एस. प्रणाम सिंह ने डा.भाषा मुखर्जी की लाइव पेन्टिग भी बनायी।