गायब हुए बालक का शव मिला, हत्या की आशंका


रामनगर (वाराणसी)। रामनगर थाना अंतर्गत डोमरी इलाके में आज चंदौली से कल गायब हुए 10 वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने बालक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के दीनदयाल नगर स्थित भोजपुर में कल शिवलाल सेठ के घर के बाहर कक्षा तीन में पढ़ने वाला उसका बेटा कृष्णा (10 वर्ष) खेल रहा था। घर के समीप ही उसे अंतिम बार देखा गया था। अचानक गायब हुए बालक को लेकर उसके परिजन चिंतित हो उठे। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने ही इसकी सूचना जलीलपुर पुलिस चौकी पर दी। कल रात से आज सुबह तक परिवार वाले बालक की खोजबीन में जुटे हुए थे। कल की गुमशुदगी की रिपोर्ट का पता चलने पर आज रामनगर पुलिस ने जब परिजनों को मौके पर बुलाया तब जाकर उसकी शिनाख्त हुई। परिजन 10 वर्षीय मासूम बेटे का शव देख बिलख पड़े। बताया गया कि जिस मकान में बालक का शव मिला वहां बीयर की कई बोतलें और नशे के अन्य सामान भी पड़े हुए थे। इससे प्रतीत हुआ कि यहां नशेड़ियों का पहले से आना जाना था। समाचार देने तक उस अर्धनिर्मित भवन के मालिक का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आसपास के लोगों ने बताया कि किसी बिहार के रहने वाले ने इस भवन को वर्षो पूर्व बनाया था जो काफी दिनों से खाली पड़ा है। मृत बालक पढ़ने में होनहार बताया गया। भोजपुर ( पड़ाव) पंडित दीनदयालनगर से वह डोमरी के सुनसान स्थल पर कैसे पहुंचा, अंतिम वक्त तक उसके साथ कौन रहा, मौत की वजह क्या थी ? इसको लेकर कई सवाल बने हुए थे। स्थानीय पुलिस का कहना था कि जब बच्चे का शव मिला तो उसका चेहरा व शरीर का कुछ हिस्सा बेहद लाल मिला। घर वाले फिलहाल किसी से दुश्मनी की बात भी नहीं बता रहे। पुलिस का यह भी कहना था कि उक्त अर्धनिर्मित भवन के हिस्से में शराब व बीयर की तमाम पुरानी बोतलें पहले से पड़ी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। डोमरी से लेकर पड़ाव तक के सीसी फुटेज तलाशे जा रहे थे।
अज्ञात युवक का शव मिला

वाराणसी। मंडुआडीह थांनान्तर्गत ककरमत्ता पुल के समीप आज सुबह 45 वर्षीय अज्ञात युवक औंधे मुंह पड़ा था। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घण्टो प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई। काले रंग की लुंगी, आसमानी छींटदार शर्ट पहने युवक के पास कोई ऐसा कागजात भी नहीं था जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती।