जौनपुर:पूर्वांचल के कद्दावर सपा नेता रहे नेताजी के अभिन्न सहयोगी ग्राम प्रधान से राजनितिक सफर तय कर जिला परिषद हुये पारसनाथ यादव जी दमकिपा से 1984 म़े पहली बार बरसठी विधानसभा से प्रदेश की सबसे बडी पंचायत विधानसभा पहुंचे और दूसरी बार लोकदल से विधायक निर्वाचित होकर उस समय और आज भी राजनीति के धुरंधरों मे से एक नेताजी मुलायम सिंह यादव के नजदीकी हो गये और फिर जीवन के अंतिम समय तक की राजनीति नेताजी के ही साथ किये ऐसे महान शख्सियत जिनके समर्थक उन्हें शेर-ए-पूर्वांचल, पूर्वांचल के गांधी,पूर्वाचल के गौरव और नेताजी के सरकार मे मिनी मुख्यमंत्री तथा नजदीकी व कार्यकर्ता उन्हें बाबुजी बुलाते थे 12 जून 2020 को उनके निधनोपरांत हुये उपचुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उनके ज्येष्ठ पुत्र लकी यादव को टिकट दिया 2007 मे मडियाहू से विधानसभा लड चुके लायक पिता के लायक पुत्र लकी यादव पुरी तरह से नेता के विश्वास पर खरे उतरे और सत्ता के विरोध एवं तथाकथित बाहुबल को पराजित करते हुये पिता के सपनों को पुरा करते हुये विधानसभा पहुंचे और नये नवेले विधायक लकी यादव विजय के बाद से ही लगातार मल्हनी की जनमानस के बिच चलते रहे और लोगों मे चर्चा चल पडी ये बंदा राजनीति के शिखर पर जायेगा क्योंकि विधायक बनने के बाद भी कोई परिवर्तन नही लोगों से दिल से मिलना बुजुर्गो के पांव छुना छोटे और हम उम्र से हाथ मिलाना और सभी आमंत्रित जगहों पर व्यस्तता के बावजूद पहुचना जो एक जनप्रतिनिधि मे होना चाहिए सब गुण विद्दमान है नवनिर्वाचित विधायक लकी यादव मे..!
आज लकी यादव के पैतृक गांव स्थित उनके ही डिग्री कालेज श्रीराम पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम मल्हनी के हृदयस्थली कहे जाने वाले यादवेश इंटर कालेज के प्रांगण मे चल यहे यादवेश क्रिकेट मेले मे खेलने आई तो विधायक लकी यादव भी मैच के दौरान पुरे समय वहां रहकर सभी दर्शकों खिलाडियों से मिलते रहे और अच्छा खेलने पर दोनो ही टीमों का मनोबल बढाते रहे बहुत ही रोमांचक मुकाबले अंतिम गेंद तक चले मैच मे श्रीराम पीजी कॉलेज की टीम विजयी हुई ओर लकी यादव ने दोनो टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं देकर दिल जीत लिया और उपस्थित सभी से हाथ जोडकर अभिवादन किया जो काबिलेतारीफ रहा और लोगों की जुबान पर आ गया लकी यादव राजनीति मे लंबी पारी खेलने आये है और अपने व्योहार से लोगों का दिल जीत रहे है सभी से अपने पिता की तरह मिल रहे और किसी को गिला शिकवा होने का मौका नही दे रहे है सभी को सजो कर रखने मे पिता के ही पदचिन्हों पर चल रहे है मल्हनी के लोग यूवा जोश यूवा सोच अपने विधायक से खुश और संतुष्ट नजर आ रहे है जो सकारात्मक संदेश है!