नपुर:समाजवादी पार्टी के जनपद कार्यालय में आज समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मल्हनी एवं शिक्षक एमएलसी वाराणसी खंड से नवनिर्वाचित लालबिहारी यादव तथा स्नाकक एमएलसी वाराणसी खंड से आशुतोष सिन्हा का आज जौनपुर कार्यालय पर स्वागत कार्यक्रम जौनपुर सपा अध्यक्ष पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में किया गया.
विधायक मल्हनी लकी यादव ने कहा स्वागत के इस जोश को संघर्ष में बदलते हुये हमें बाइस में बाइसिकल के लक्ष्य को पाना होगा जब आदरणीय अखिलेश यादव फिर से यूपी के सुल्तान बनेंगे तभी स्वागत के मायने निकलेंगे लकी यादव ने साथ ही सभी का आभार प्रकट किया.
स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एवं शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव ने भी स्वागत पर जौनपुर के संगठन एवं मतदाता का आभार जताते हुये 2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनता के बिच जाकर डबल इंजन की सरकार की नाकामियों को बताने पर जोर दिया.
सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने सभी का बुके देकर स्वागत किया और कहा यह विजय 2022 का संकेत है बाइस मे सपा बहुमत की सरकार बनायेगी.
इस अवसर पर पूर्व सांसद तुफानी सरोज , पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,पूर्व विधायक राजनयायण बिंद, हिसामुद्दीन, श्यामबहादुर पाल,शुशील श्रीवास्तव, जेपी यादव,आरबी यादव सहित नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.