एमएलसी चुनाव को लेकर समर्थकों ने दिखाई ताकत


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में एमएलसी चुनाव की सरगर्मी के बीच भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल की अनुपस्थिति में उनके समर्थकों ने कचहरी पर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान समर्थकों ने उनका नामांकन पत्र एडीएम के यहां खरीदा। बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि एमएलसी चंचल के नामांकन पत्र खरीदने के लिए हम लोग यहां आए हैं। चंचल सीएम योगी के नामांकन कार्यक्रम में गोरखपुर गए हैं। हम लोग एक बार फिर एमएलसी चुनाव भारी मतों के साथ जीत रहे हैं। इस दौरान चंचल के पक्ष में नारे भी लगे। मनिहारी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव में कोई सामने नहीं है। यह चुनाव जिले के आन बान शान का चुनाव है। पांच वर्षों में एमएलसी चंचल सिंह ने जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ाया है। जिले के सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य चाहते हैं कि एक बार फिर चंचल एमएलसी बने। इस दौरान करीब एक दर्जन ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख के साथ ही उनके समर्थकों में हिमांशु सिंह और चंचल के मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक तथा भाजपा के मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे। उधर एडीएम अरूण कुमार सिंह ने बताया कि दो नामांकन पत्र बिका है।
इसके अलावा किसी भी दल के नेता ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा।