एमएलसी के प्रस्ताव पर सीएम ने दिए 31 लाख


गाजीपुर (काशीवार्ता)। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 लोगों को 31 लाख की मदद जीवन सुरक्षा कवच के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की चारों ओर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि चंचल हर गरीब अमीर की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं।
एमएलसी के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक के अनुसार सेमरा के मनोज कुमार राय को 80000, सुल्तानीपुर रामपुरजीवन के रामकृष्ण यादव को 163440,सिकंदरपुर की बिना सिंह को 20000, दिलीपरायपट्टी मंगारी की गार्गी देवी को 60000, तेतारपुर के मनीष कुमार यादव को 32000, तलबनवां के चंद्रिका प्रसाद को 60000, मठउचैरी के अनुराग कुशवाहा को 160000, पहाड़पुर खुर्द के सम्राट चतुवेर्दी को 40000,इसोपुर माहपुर की नेहा कुमार चौहान को 140000,देवकठिया बेलवा रशूलपुर की माधुरी देवी को 160000, असाव की गीता भारती को 72000, अरजिमाफी पडरी की 10 साल की बच्ची लाडो पांडेय को 240000, रजदेपुर के राज कुमार यादव को 40000, भैरवपुर की चिंता सिंह को 24000, दहेन्दू के अंजनी कुमार सिंह को 220000, सरैला मंगारी की सुमन सिंह को 180000, डेढ़गावां के शिव शंकर शर्मा को 100000, हटवार दयाल सिंह ढोटारी के रामोसिवर कुमार को 80000, तौलघर के विजय शंकर कुशवाहा को 200000, नायकडीह के सुनील सिंह को 185000, नवापुरा के गोपाल को 70000, रसूलपुर की राजवती देवी को 60000, बबिता जायसवाल को 100000, हृदयपुर की लक्ष्मीना देवी को 138000, सचिव को 35000, दीपशिखा राय को 180000 समेत कई जरूरतमंदों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराया। एमएलएसी चंचल ने जिलेवासियों से अपील किया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उन्हें बताए, जिसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होगा। कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है। अगर कहीं शिकायत है तो उसकी सूचना हमारे कार्यालय में दी जा सकती है।