एमएलसी चुनाव में सपाइयों की होगी अग्नि परीक्षा


गाजीपुर(काशीवार्ता)। जिले में सपाइयों का एक समय था, जब एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए होड़ मची रहती थी। आज हालात इसके ठीक विपरीत है। चुनाव नजदीक है, मगर सपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। जबकि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मिलकर अपना टेम्पो हाई कर रहे हैं। उनकी लगातार हो रही सियासी बैठकों से भले ही सपा के दिग्गज नेताओं के कलेजे पर सांप लोट रहा है लेकिन इन्हीं दिग्गजों
ने चेयरमैनी चुनाव में सियासी खिचड़ी पकाई थी। इस बार के एमएलसी चुनाव में सपाइयों की अग्नि परीक्षा होनी तय है। कैलाश सिंह एवं पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक रामधारी यादव भी टिकट मांग रहे हैं। रामधारी तो लखनऊ में बकायदा डेरा भी डाले हुए हैं।
इस क्रम में करंडा ब्लाक के चोचकपुर स्थित एक मैरेज हाल के परिसर में एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का माल्यार्पण करके स्वागत-सम्मान किया गया। प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के सम्मान में रखे गए स्वागत समारोह में लगभग तीन बजे के आस-पास पहुँचे विशाल सिंह को अपने बीच पाकर उपस्थित लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। चंचल ने नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधान से कहा कि आप नि:संकोच हमारे पास आयें, मैं आपकी समस्या का निश्चित समाधान करूंगा। जिससे क्षेत्र तथा जनपद का विकास हो सके। अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया मैंने जनपद के सभी प्रधान व क्षेत्र
पंचायत सदस्यों का सम्मान समान रूप से रखा है। वक्ताओं के बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, सादात प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर शशिपाल सिंह आदि रहे। स्वागत समारोह के सम्पन्न होने के पश्चात विशाल सिंह लगभग आधे घण्टे तक वहीं लोगों के बीच रुके रहे। उनकी समस्याओं को सुना व यथोचित निवारण भी किया। इस मौके पर राजेश सिंह गुड्डू, जयप्रकाश सिंह करुणानिधि यादव, मोती यादव, अहमद,अमितेश मिश्रा, अब्दुल्ला, अरविंद सिंह, पप्पू सिंह, मनोज जयसवाल, बलकरन बिंद, जितेंद्र राम आलोक गुप्ता आदि समेत ब्लाक के तमाम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।