नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार की विफलताओं की झड़ी लगा दी। कांग्रेस ने कहा कि भारत के लिए यह सरकार हानिकारक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया है और जनता उनकी नाकामयाबियों को भुगत रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पर कहा कि मोदी शासन में अर्थव्यवस्था गर्तव्यवस्था बन गई है। सात दशक में देश ने जो तरक्की की थी। मोदी शासन ने उसे तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ अर्थव्यवस्था को ही तबाह नहीं किया, बल्कि बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है। भारत में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि मोदी शासन में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल 100 लीटर तथा सरसों का तेल 200 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गया है। 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई थी, तो पेट्रोल करीब 71 रुपए और डीजल पर 55 प्रति लीटर की दर से बिक रहा था, लेकिन पेट्रोल 102 और डीजल 94 रुपए हो गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार अहंकारी है और उसने देश के अन्नदाता पर भी प्रहार किया है। किसान को उसकी फसल पर लागत का 50 फीसदी मुनाफा देने का वादा कर सत्ता में मोदी आए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद उन्होंने किसानों से किए वादे को पूरा नहीं किया, बल्कि उन पर प्रहार किया और किसान विरोधी कानूनों को संसद में पारित करा दिया।