वाराणसी। कोतवाली थाना अंतर्गत मैदागिन चौराहे पर कल पड़ने वाले सावन के आखिरी सोमवार को देखते हुए ड्रोन कैमरा से इलाके का निरीक्षण किया गया। कल रक्षाबंधन का पर्व वह सावन का आखिरी सोमवार भी है। इस दौरान शहर में बहने वाली भीड़ तथा मंदिर में मरने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित कर यातायात संचालन के साथ कोबिट की सावधानियों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कवायद होती रही। इस दौरान इलाकाई सीओ , थाना प्रभारी कोतवाली ,कबीरचौरा चौकी इंचार्ज, दवा मंडी चौकी इंचार्ज, अम्बिया मंडी चौकी इंचार्ज के अलावा ट्रैफिक व फैंटम दस्ते के लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलता रहा।