जीवन का आधार मां गंगा का संरक्षण जरुरी- महापौर


वाराणसी (काशीवार्ता)। सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में गंगा समग्र काशी प्रांत के काशी दक्षिण जिला द्वारा पौधा रोपण एवं वृक्ष तथा मां गंगा एवं जल के महत्व के बारे में जागरूकता हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा समग्र के कार्यकर्ता तथा स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा जीवन का आधार हैं, उनके ऊपर बहुत सारे लोगों की आजीविका निर्भर है । यदि गंगा समाप्त हो गई तो त्राहिमाम मच जाएगा ।
जल संरक्षण हेतु वृक्षों का संरक्षण जरूरी है। अमिताभ उपाध्याय ने गंगा पर आश्रित लोगों के जीवन को सुधारने हेतु जन सामान्य को प्रयास करने का आह्वान किया किया। प्रांत संयोजक गंगा समग्र काशी प्रांत सी ए अजय कुमार मिश्रा, ने कहा कि वृक्ष लगाने पर जल ,थल, एवं वायु प्रदूषण को रोकने में सहायता मिलती है,उन्होंने सभी विद्यार्थियों तथा उपस्थित गंगा समग्र के लोगों से अपने जीवन में कम से कम एक एक वृक्ष को लगाने तथा उसे संरक्षित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सी एम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज डा. विश्वनाथ दुबे ने कहा कि देव वृक्ष जैसे गूलर पीपल पाकड़ इत्यादि को जरूर लगाएं।यह लोगों को आक्सीजन देने के साथ-साथ प्रदूषण दूर करने में सहायक होते हैं।
संयोजक, गंगा समग्र काशी दक्षिण जिला द्वारा अतिथियों का स्वागत श्रवण मिश्राकिया गया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए दिवाकर द्विवेदी ने लोगो से इस पुनीत कार्य में प्रतिभाग करने के लिए आभार प्रकट करते हुए साधुवाद दिया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां गंगा और स्व. चिंतामणि मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रजनन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम, अंब्रीश उपाध्याय, अशोक तिवारी , सुनील मिश्रा,रणदीप सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव ,अभिषेक सिंह,वीरेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र सिंह सहित कॉलेज के 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कपीन्द्र नाथ तिवारी ने किया।