वाराणसी। मंडुआडीह थानान्तर्गत महेशपुर कुम्हार बस्ती में बीतीरात संदिग्ध परिस्थितियों में तीन बच्चों की मां घर में आग का गोला बन चिल्लाने लगी जबतक उसे बचाने की कोशिश होती विवाहिता 90 फीसदी जल गई। आज सुबह 6:20 बजे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पंहुचे मायके वालों ने पति, ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौपी हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 14 वर्ष पूर्व शिवपुर (शुद्धिपुर) निवासी भगवती प्रजापति के बहन किरण की शादी महेशपुर कुम्हार बस्ती निवासी मनोज प्रजापति से हुई थी। पति साड़ी छपाई का काम करता है। शादी के बाद दोनों से तीन बच्चे भी हैं। मौके पर पहुँचे लड़की के भाई ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही घर वाले अक्सर उसकी बहन को दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों ने ही उसे जलाकर मार डाला होगा। इधर मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उसके घर में सीलिंग पंखा नहीं है जिसको लेकर उसकी पत्नी झगड़ा करती थी। उसके पास फिलहाल पैसा नहीं था। घर में टेबल फैन से काम चल रहा था। कल शाम को भी पत्नी ने पंखे को लेकर विवाद किया था। झगड़े के बाद वह मोबाइल लेकर कमरे से बाहर चला आया व सो गया। अचानक देर रात घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आई दौड़ कर घर में गया तो पत्नी आग का गोला बन धूं- धूं कर जल रही थी, किसी तरह आग बुझाकर उसे चांदपुर स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई की तहरीर लेकर पुलिस घटना स्थल से तथ्य जुटाकर मामले की जाँच कर रही है। मायके वाले मृतका के बच्चों सुहानी 11 वर्ष, जिगर 6 वर्ष, डिम्पल 4 वर्ष से लिपट कर रो रहे थे। पड़ोसियों व बच्चों से भी बातचीत कर घटना के तार खंगाले जा रहे थे।