मिर्जापुर । विंध्य कॉरिडोर निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर नगर के पिपराडाड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी के नाम रखने का जो इशारा किया, अब वह पूरा हो गया। मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय रखा गया है। इस संबंध में शासन से पत्र भी जिला प्रशासन को मिल गया है।
मेडिकल कॉलेज के मान्यता की जांच के लिए एनएमसी की टीम दो दिनों से मिर्जापुर में है। जांच में टीम को व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं। मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष से शिक्षण कार्य शुरू होने से पहले मान्यता की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आई नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम ने बृहस्पतिवार को भी जांच की। टीम ने मेडिकल कॉलेज और मंडलीय अस्पताल के संबंधित दस्तावेजों को देखा और डाटाबेस की जानकारी ली। इससे पहले बुधवार को टीम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के साथ मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल, ब्लड बैंक, एमसीएच विंग आदि का निरीक्षण किया। बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रभारी और प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, अस्पताल के मैनेजर अनुज ठाकुर आदि के साथ अस्पताल के डाटाबेस संबंधी जानकारी ली और अन्य दस्तावेजों को देखा।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी के नाम पर होगा। इस संबंध में पत्र शासन से आया है।