देश में कोरोना वायरस के मद्देनज़र सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है. राज्या में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 35 हजार 952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26 लाख 833 हो गई हैं. राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
राज्य में संक्रमण से अबतक 53 हजार 795 लोगों की मौत
राज्य में संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53 हजार 795 हो गई है. राज्य में अब ठीक चुके लोगों की संख्या 22 लाख 83 हजार 37 है. वहीं, अभी 2 लाख 62 हजार 685 लोगों का इलाज चल रहा है. बड़ी बात यह है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 5,505 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में दिन पर दिन बदतर होते हालातों के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि कोरोना के मामलों पर दो अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी. अगर मामले बढ़ते रहते हैं और लोग राज्य सरकार की गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करते हैं तो राज्य में लॉकडाउन लगाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा.
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र में नई गाइडलाइन्स जानें-
- मल्टीप्लेक्स, बाजार और सिनेमा हॉल्स में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम होगा.
- शादी में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत.
- अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं.
- अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व
- प्राइवेट अस्पताल 50 फीसदी बेड रिजर्व रखेंगे.
- कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए होली पर भीड़ लगाने पर पाबंदी
- मुंबई में किसी भी मॉल में एंट्री के लिए एंटीजन टेस्ट कराना जरूरी.