सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने गले और सांस लेने में दिक्कत होने पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके तुरंत बाद उन्हें लखनऊ (Lucknow) के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है।

रीता बहगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव
मिली जानकारी के मुताबिक रीता बहगुणा जोशी बीते दिनों कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ के संपर्क में आईं थी। सिद्धार्थनाथ की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जोशी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। ऐसे में जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये नेता भी हो चुके हैं संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में राज्य सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मालूम हो कि हाल में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की चपेट में आने से सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो गया है।

राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में आम से लेकर खास सभी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 236264 हो गई है। यहां संक्रिय मामलों की संख्या 56459 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से अब तक 181364 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना से कुल 3616 लोगों की मौत हो गई है।