मुख्तार गैंग पर कार्रवाई कर चर्चा में आये डीएम एमपी सिंह


(अजीत सिंह)
गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में दो वर्ष सात दिन की सेवा देने के बाद अब हरदोई के जिलाधिकारी के रूप में तैनात किए गए एमपी सिंह ने सीएम योगी के हर आदेश का सख्ती से पालन कराया। एमपी सिंह तब और चर्चा में आ गए थे, जब मुख्तार गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कइयों के भवन जमींदोज किए। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। एक भी घटना नहीं हुई। यही कारण रहा कि वह सीएम के आंखों के तारे बने रहे। शनिवार की देर रात उनका स्थानांतरण हरदोई जिले में होने के बाद उनके मोबाइल फोन की घंटियां बजने लगीं। भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर भेजी गई हैं। उन्हें भी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के मामले में काफी सख्त माना जाता है।
12 सितंबर 2020 से गाजीपुर के जिलाधिकारी पद पर तैनात रहे एमपी सिंह ने हर चुनौतियां का खूब सामना किया। हर टास्क को आसानी से निभाया। शासन की मंशा के अनुसार काम करते हुए मुख्तार गैंग पर बड़ी कार्रवाई की। सबसे पहले शम्मे हुसैनिया नर्सिंग होम को जमींदोज करा दिया। इसके बाद गजल होटल को उन्होंने तोड़वा दिया। ऐसे दर्जनों मामले थे जिसमें डीएम के रूप में उन्होंने फौरी तौर पर निर्णय लेकर कार्रवाई की। भ्रष्टाचार के मामले में कइयों को जेल भेजवाया। यही नहीं दर्जनों कर्मचारियों को निलंबन की राह दिखाई। बेसिक शिक्षा विभाग में पूर्व बीएसए श्रवण कुमार को भी निलंबित करा दिया। कई बीईओ भी डीएम के निशाने पर रहे। विकास के मामले में बहुतेरे काम किए। ग्राम पंचाय

तों में व्याप्त भ्रष्टाचार अंकुश लगाने के लिए सचिवों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण भी डीएम रहते उन्होंने किया। कई डीपीआरओ को यहां से स्थानांतरण तक करा दिया। अभी भी दर्जनों स्कूलों में फर्जी नियुक्यिं से जुड़े मामले की भी जांच बैठाई।
जब जिले में बाढ़ आई जान जोखिम में डालकर डीएम ने व्यवस्था को संभाला। यही नहीं सबसे पहले राहत सामग्री भी बाढ़ पीड़ितों तक सफलता पूर्वक पहुंचाकर अपनी प्रशासनिक क्षमता का लोहा मनवाया। दर्जनों की संख्या में गैंगेस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। डीएम के रूप में दो वर्ष का कार्य पूरा करने के बाद उन्होंने जिले के लोगों को काफी ऊजार्वान बताया। कहा कि यहां के लोगों में अपार ऊर्जा है। यहां पर काम करने की अन्नत संभावनाएं हैं। गाजीपुर की शहीदी माटी में काम करके मन काफी खुश रहा। यहां के लोगों की तरक्की हो, इसके लिए हम भगवान से प्रार्थना करते हैं।