वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर निगम के पास आज अपनी मिनी सदन की बैठक बुलाने के लिए मीटिंग हॉल भी नहीं है। सभासदों की बैठक टाउनहॉल के विजयनगरम हाल में होती है। दुर्भाग्य की बात यह भी है की उसी कि जमीन पर बने रुद्राक्ष सेंटर में मिनी सदन चलाने के लिए कोई मीटिंग हॉल तक नहीं है। इस व्यवस्था में सुधार लाने का पूरा प्रयास करूंगा। यह विचार काशीवार्ता से अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। उनका कहना था कि रुद्राक्ष सेंटर बनाने की बात चली, तब तत्कालीन महापौर रामगोपाल मोहले थे। सदन में यह तह हुआ था कि सभासदों के लिए बन रहे रुद्राक्ष सेंटर में एक मीटिंग हॉल भी दिया जाएगा लेकिन रुद्राक्ष सेंटर नगर निगम के मुख्यालय के बगल में होने के बावजूद भी बैठके टाउनहॉल में हो रही है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा 74 वा संविधान में संशोधन न होने के कारण मेयर और सभासदों के पास कोई वित्तीय अधिकार नही रह गया है अगर पार्षद के पास फंड हो तो वह अपने क्षेत्र का विकास कर सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में मेयर और सभासदों को फंड का अधिकार मिला हुआ है। उन्होने कहा कि अगर वह मेयर बनते हैं तो यहां भी उस व्यवस्था को लागू करने का प्रयास करेंगे ।