वाराणसी (काशीवार्ता)। नगर निगम की माया वैसे तो अपरंपार है, लेकिन इसके कर विभाग की कहानी तो और भी निराली है। वो किसी अविवाहित युवती को विवाहित भी बना सकता है। यदि आप चाहे तो इस कार्य हेतु यहाँ संपर्क कर सकते हैं। हुआ कुछ यूँ कि दुगार्कुंड क्षेत्र की रहने वाली श्रीमती कलावती जो कि एक मंदिर के पास माला फूल बेचती हैं।
उन्हें जब भेलूपुर जोन से पीला कार्ड प्राप्त हुआ तो उस पर उनकी बेटी अनुष्का के नाम के आगे श्रीमती लिखा हुआ था। बस फिर क्या था उसने आव देखा न ताव सीधे पहुँच गई जोनल अधिकारी के पास अपनी शिकायत लेकर। यहाँ मौजूद काशीवार्ता प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए कलावती देवी ने बताया कि मेरी बेटी का अभी तक विवाह ही नहीं हुआ है और पीला कार्ड पर उसे श्रीमती लिख कर विभाग ने उसे गहरा मानसिक कष्ट पहुंचाया है।