वाराणसी में दिन दहाड़े भरे बाज़ार दो लोगो की गोली मारकर हत्या


 एक राहगीर को भी लगी गोली, हड़कंप मचा

वाराणसी । जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मन्दिर के समीप शुक्रवार को मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, गोलियों के चपेट में आकर एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ​शहर के सर्वाधिक व्यस्त क्षेत्र में शुमार चौकाघाट इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात से भगदड़ मच गई।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तेलियाबाग स्थित निजी अस्पताल भेज, दो शवों को अपने कब्जे में ले लिया। सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की जानकारी पाते ही एडीजी जोन,आईजी जोन,एसएसपी वारदात स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये।

जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मन्दिर के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ​शहर के सर्वाधिक व्यस्त क्षेत्र में शुमार चौकाघाट इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात से भगदड़ मच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तेलियाबाग स्थित निजी अस्पताल भेज दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। दोहरे हत्याकांड की जानकारी पाते ही एडीजी जोन, आईजी जोन, एसएसपी वारदात स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये।

बताया जा रहा है कि शिवपुर हटिया निवासी संजय सिंह (45) पूर्वांह में अपने एक साथी अलीनगर चंदौली निवासी दीपक गौड़ के साथ मोटरसाइकिल से चौकाघाट की ओर आ रहे थे। मोटरसाइकिल दीपक चला रहा था। दोनों जैसे ही काली मंदिर के समीप पहुंचे अचानक सामने आये मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने संजय और दीपक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही दीपक और संजय गिर गए। फायरिंग में उधर से गुजर रहा चौकाघाट निवासी ट्रॉली चालक वाल्मीकि नामक अधेड़ भी आ गया। तीनों घायलों को क्षेत्रीय पुलिस ने तत्काल तेलियाबाग स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां संजय और वाल्मीकि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। तब तक सूचना पाकर मौके पर एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये।

इस संबंध में एडीजी जोन ब्रजभूषण ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुश्मनी का प्रतीत हो रहा है। घटना का कारण जानने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।Dailyhunt