वाराणसी (काशीवार्ता)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज 2 दिवसीय दौरे पर भारत आ गये हैं। इसी बीच काशी में अमेरिकी पर्यटकों संग स्थानीय नागरिकों ने दशाश्वमेध घाट पर विशेष अनुष्ठान कर मां गंगा की आरती की जिसमें मोदी टंÑप की दोस्ती प्रगाढ़ होने व विश्व कल्याण की कामना की गयी। इस दौरान काशी में नमस्ते ट्रंप की आवाज गूंजी। काशी से अमेरिका को दोस्ती का पैगाम भी भेजा गया। घाट पर देशी-विदेशी पर्यटकों संग भारतीय पर्यटकों में भारत को विश्व गुरु के रुप में स्थापित होने की ललक भी दिखी। हाथों में तिरंगा, जुबां पर दोस्ती- गंगा आरती के समय विदेशी सैलानियों ने हाथों में भारतीय तिरंगा ले रखा था, भारतीयों संग विदेशियों ने भी मां गंगा की आरती उतारी। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा- नमामि गंगे एवं गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कई अनुष्ठान हुए। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया को नई मिसाल दे रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा- मां गंगा से यह कामना की गई कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती मजबूत हो, ताकि आतंकवाद विश्व से समाप्त हो। भारत अमेरिका की इस नई कमेस्ट्री से पड़ोसी देश पाकिस्तान को अपनी हैसियत का पता चल गया है। इस कवायद से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौतों के पश्चात देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसी बहाने हम अमेरिकी टेक्नोलॉजी प्राप्त कर हम अपने भारत को तरक्की के नये रास्ते पर अग्रसरित कर सकते हैं। हम कामना करते हैं कि काशी विश्वनाथ और मां गंगा अपना आशीर्वाद देकर भारत और अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करें। इस दौरान एल्विन फ्रेंडली, जेम्स, रॉबर्ट जॉन, डेविड थॉमस जोशेप, सोफिया, एंटोनिया, शिवदत्त द्विवेदी, विशाल शर्मा, सत्यम जायसवाल, रंजित सिंह आदि रहे।