केवडिया (गुजरात)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए देश का नेतृत्व किया। कोविद ने राष्ट्रपति पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि भी अर्पित की। अपने ट्वीट में राम नाथ कोविंद ने लिखा “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। देश की एकता के प्रतीक सरदार पटेल का हमारे अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में उच्च स्थान है। नैतिकता और राष्ट्र की सेवा पर आधारित कार्य संस्कृति की स्थापना के लिए देशवासी हमेशा सरदार पटेल के ऋणी रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कहा कि उन्होंने दुनिया को संदेश दिया कि कोई भी भारत की एकता और अखंडता को नष्ट नहीं कर सकता है। शाह ने गुजरात में यहां कहा कि केवडिया आज महज एक स्थान नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का तीर्थ बन गया है। केवडिया में ही सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित है। पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया जाता है।
शाह ने कहा, ‘‘सरदार पटेल ने दुनिया को संदेश दिया कि कोई भी भारत की एकता और अखंडता को नष्ट नहीं कर सकता।’’ राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से ही भारत आज अपनी रक्षा करने में आत्म-निर्भर बन रहा है।
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए गडकरी ने ट्वीट किया “दृढ़ संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक और आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर। सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं।”
अपने ट्वीट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा “सरदार वल्लभभाई पटेल, एक ऐसे नायक जिन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोया, भारत को आजाद कराने में उनकी भूमिका और उनके निर्णायक नेतृत्व के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने न्यू इंडिया के निर्माण में भी बहुत योगदान दिया है। मैं उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करता हूं।”