राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ


गाजीपुर (काशीवार्ता)। विधान सभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। जिला मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है। इसके लिए हर मतदाता सात मार्च को अपने अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान करे। ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके। इसके साथ ही एसपी रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन में सभी पुलिस कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार है। यहां पर सात मार्च को विधानसभा के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाता अपने अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस बार 80 से ऊपर के मतदाताओं को बैलेट पेपर का इंतजाम किया गया है। सभी युवा मतदाता समय से अपने अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान करेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। उधर एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है, इसलिए सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी पोस्ट बैलेट के जरिए अपना अपना मतदान करेंगे। इसके लिए आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। लोकतंत्र मजबूत होने से अच्छा जनप्रतिनिधि देश एवं प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने मतदान को लेकर पुलिस कर्मियों को जागरूक करते हुए मतदान की शपथ भी दिलाई।