नवरात्र में श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी, करें पर्याप्त व्यवस्था-मंडलायुक्त


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। मां विंध्यवासिनी देवी के शारदीय नवरात्र मेले को देखते हुए मंडलायुक्त योवेश्वर राम मिश्र ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारियो के साथ बैठक कर मेले से संबंधित सभी विभागों को उनके कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले जल निगम को विंध्याचल की सभी अन्दर की गलियों को शीघ्र सही कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि 4 व 5 अक्टूबर तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। अन्यथा कार्यवाही करने की चेतावनी दिया गया।
लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि 8 से 10 दिनों के अंदर वह सभी सड़के बकायदा बन जाये जिस सड़क का उपयोग मेले में अधिक किया जाता है। सिद्धपीठ का भी मार्ग का मरम्मत किया जाए। आयुक्त ने कहा कि स्टेशन से गंगा घाट और मंदिर तक जाने वाली सभी गलियों में एक कंकण भी नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि साफ सफाई की व्यवस्था को देखते हुए नाराजगी व्यक्त किया कि सभी गलियों को स्वच्छ और साफ रखें खासकर मेले में प्रयोग होने वाले स्थानों का साफ सफाई पूरी तरह से कर लिया जाय। घाटों परजहां अधिक पानी हो, वहां पर लाल झंडी लगवा दें। तीनों मंदिरों में समुचित सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की जाए। बिजली की मांग बढ़ने की वजह से यदि कोई समस्या हो तो अभी से अपने उच्च अधिकारियों से बात कर लें। ताकि मेले में ऐसी कोई खामियां न उत्पन्न हो। इस कड़ी चेतावनी के साथ कहा गया कि इस बार घर में पार्किंग नहीं किया जाएगा।मंदिर की सफाई और साज सज्जा की तैयारी के साथ जगह-जगह विन्ध्य कॉरिडोर का मॉडल भी लगवाया जाएगा। कागज के फूलों के स्थान पर इस बार वास्तविक फूलों की सजावटी किया जाए। पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काफी सक्रियता लानी होगी ।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस की ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निर्देश दिया कि 24 घन्टे के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाये।