नक्सली क्षेत्रों में शांति के लिए अपराधियों की हो निगहबानी


मिर्जापुर। जिले में डबल चुनावी बयार के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डीआईजी ने पुलिस अधिकारिओं के साथ रविवार की देर रात मंथन किया। नक्सलवाद से कभी पीड़ित रहे क्षेत्र की जनता को सुकून देने के लिए अपराधियों की टोह लेकर उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया।
इस दौरान विधान सभा क्षेत्र छानबे में उप चुनाव एवं नगर निकाय सामान्य चुनाव पर चर्चा की गई।पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने छानबे उपचुनाव एवं स्थानीय नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए उचित पुलिस प्रबन्धन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया। इस सम्बन्ध में जनपद के अंतर्गत गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों चुनावों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का लगातार भ्रमण करने को कहा। अपराधियों एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने पर जोर दिया। कहा कि समय से लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने का काम किया जाये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, जिले के क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चुनाव सेल प्रभारी व सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।