नूर-सुल्तान। कजाकस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं।
नजरबायेब के प्रेस सचिव ऐदोस उकिबे ने आज यह जानकारी दी। उकिबे ने ट्विटर पर लिखा, कजाकस्तान के पहले राष्ट्रपति वर्तमान में घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
दुर्भाग्य से उनके कोरोना वायरस संक्रमण की अंतिम रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। चिंता की कोई बात नहीं है। नूरसुल्तान नजरबायेब ने आईसोलेशन में भी काम करना जारी रखा हुआ है।