सिंगरौली (काशीवार्ता)।भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को कोयला मंत्रीप्रल्हाद जोशी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित कोयला मंत्री पुरस्कार 2021-22 से सम्मानित किया। पुरस्कार के द्वितीय संस्करण के समारोह में कोयला सचिव, भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन और अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड ा्रमोद अग्रवाल व कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे । एनसीएल को वर्ष 2021-22 में ईआरपी के क्रियान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार व उत्पादन एवं उत्पादकता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। एनसीएल की ओर से सीएमडी भोला सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन) एल पी गोडसे और महाप्रबंधक (प्रणाली ) आर पी गुप्ता ने पुरस्कार ग्रहण किया।वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी कोयला मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेगा एरिया की श्रेणी में जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार और मीडियम एरिया की श्रेणी में ककरी क्षेत्र के महाप्रबंधक वी के अग्रवाल को कोयला मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंपनी के सीएमडी भोला सिंह व निदेशकमंडल ने शानदार प्रदर्शन के एवज में मिले इस सम्मान के लिए एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को बधाई दी है । साथ ही इस उपलब्धि को एनसीएल कर्मियों को समर्पित किया है ।