एनसीएल के उत्कृष्ट कोयला क्षेत्र व कर्मी पुरस्कृत


सिंगरौली (काशीवार्ता)। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल में रविवार को मनाए गए 37वें स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कोयला क्षेत्रों (एरिया) को पुरस्कृत किया गया। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एनसीएल के पूर्व सीएमडी यू. कुमार, वीके सिंह, टी.के. नाग , बी. आर. रेड्डी, ए.के.दास, सुश्री शांति लता साहू, सीएमडी एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा, कलेक्टर सिंगरौली श्री आरआर मीणा निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, मुख्य सतर्कता अधिकारी,एनसीएल अमित कुमार श्रीवास्तव, कंपनी जेसीसी सदस्य, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि एवं कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा व अन्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर पुरस्कारों को दो श्रेणियों जिनमें 10 मिलियन टन से अधिक तथा 10 मिलियन टन से कम उत्पादन करने वाली परियोजनाएं शामिल थीं, में बांटा गया था। विभागीय कार्य में अधिकतम अवधि तक शून्य दुर्घटना के लिए सुरक्षा पुरस्कार (10 एमटी से अधिक) में अमलोरी एवं (10 एमटी से कम) में झिंगुरदा क्षेत्र, खदान सुरक्षा (सेफ्टी) के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन(आउट सोर्सिंग ) में जयंत व कृष्णशिला , पर्यावरण प्रबंधन में शानदार कार्य के लिए निगाही एवं ब्लॉक बी को पुरस्कृत किया गया। सीएसआर कार्यों के लिए आवंटित बजट के सबसे अधिकतम प्रतिशत उपयोग के लिए एनसीएल मुख्यालय और सफलता पूर्वक सबसे अधिक सीएसआर प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए दूधीचुआ को,कैपिटल बजट के सबसे अधिक प्रतिशत उपयोग में निगाही ने (10 एमटी से अधिक) में तथा कृष्णशिला ने (10 एमटी से कम) में बाजी मारी, जबकि क्षमता के अनुसार सीएचपी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अमलोरी तथा बीना को पुरस्कृत किया गया। विभागीय ओबीआर में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि- (10 एमटी से अधिक) में खड़िया व(10 एमटी से कम) में ककरी, लक्ष्य की तुलना में वास्तविक अधिभार हटाव (एचओई) में खड़िया व कृष्णशिला, कोयला प्रेषण में वृद्धि – पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि के लिए जयंत व ब्लॉक बी क्षेत्र, सिस्टम कैपेसिटी यूटीलाइजेशन में गत वर्ष के मुकाबले सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि के लिए खड़िया तथा कृष्णशिला को पुरस्कृत किया गया। ड्रैगलाइन की क्षमता के अधिकतम उपयोग के लिए (10 एमटी से अधिक) में खड़िया व (10 एमटी से कम) में बीना ,शॉवेल डम्पर संयोजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कृष्णशिला क्षेत्र पुरस्कृत हुए । सबसे अधिक लाभ अर्जित करने में अमलोरी तथा ककरी अपनी अपनी श्रेणियों में अव्वल रहे ।इस अवसर पर विभिन्न संवर्गों में कंपनी के कुल 463 कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है ेपरियोजनाओं में एक स्वस्थ परंपरा के तहत कर्मियों को उनके परिवारजनों की उपस्थिति में प्रबंधन द्वारा पदोन्नति आदेश वितरित किए गए ।