एनसीएल के बेड़े में आधुनिक शोवेल शामिल


सिंगरौली (काशीवार्ता)। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के मशीनी बेड़े की यात्रा में एक सुनहरा अध्याय जुड़ा जब एनसीएल की दुधीचुआ परियोजना में 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की एक विशाल शोवेल को सीएमडी एनसीएल भोला सिंह द्वारा खदान में नियोजित कर राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन एवं कार्मिक) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, श्रमिक संघ जेसीसी सदस्य पीके सिंह, अजय कुमार, बी एस बिष्ट, अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई सचिव सर्वेश सिंह सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। सीएमडी ने नई शोवेल की लिए परियोजना को बधाई दी और कर्मियों से शोवेल की बेहतरीन अनुरक्षण के साथ पूरी क्षमता उपयोगिता के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनसीएल मशीनीकृत खुली खदानों में कार्य कुशलता के लिए जानी जाती है व हमारे कर्मियों के पास अद्भुत कौशल व अनुभव है, जिसके बलबूते हम बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करते आयें हैं । एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ने नई मशीन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान एनसीएल में आने वाली सभी शोवेल का नामकरण भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा। निदेशक (तकनीकी /परियोजना एवं योजना) एस.एस सिन्हा ने कहा कि नई शोवेल से एनसीएल की मशीनी क्षमता को मजबूती मिलेगी व उत्पादन लक्ष्यों को सुरक्षा के साथ हासिल करने में आसानी होगी। अपनी तरह की कोल इंडिया में स्थापित होने वाली प्रथम एवं बेहद ही आधुनिक तकनीकी से युक्त 20 क्यूबिक मीटर क्षमता बकेट की ये शोवेल सभी नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। जिसका उपयोग परियोजना में मुख्यत: अधिभार हटाने में किया जाएगा। निकट भविष्य में एनसीएल के बेड़े में ईकेजी-20 केएम मॉडल की रूस में निर्मित 10 और शोवेल तैनात होंगी। जिनमें से 6 वित्त वर्ष 2022-23 में आने की संभावना है।