(आजाद खान बापू)
भदोही (काशीवार्ता)। 43 वें इंडिया कारपेट एक्सपो में 3 दिनों में कुल 200 खरीददारों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चेयरमैन उमर हमीद ने मेले के कामयाबी के बारे में जानकारी देते कहा कि 15 अक्टूबर से चल रहे मेले के तीसरे दिन भी बायरो का आना जाना लगा रहा।वहीं भदोही के अलावा मिर्जापुर, वाराणसी एवं अन्य प्रदेशों से आए कालीन निर्यातकों में मेले से हर्ष देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यूपी के अलावा राजस्थान, दिल्ली, नोएडा, पानीपत व तमाम प्रदेशों से आए हुए कालीन निर्यातकों ने अपने कालीनों का जलवा बिखेरा जिसे देखकर ग्राहक आकर्षित हुए। चेयरमैन ने बताया कि इस मेले से बिजनेस की काफी उम्मीदें बढ़ी है। उन्होंने कहा भदोही के कालीन निर्यातकों का भी काफी सहयोग रहा है इनका जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मेले की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। चेयरमैन ने कहां कि मंडल से लेकर जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा। आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा , जिलाधिकारी गौरांग राठी, संदीप कुमार सीईओ बीडा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार , राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों का कालीन उद्योग को बढ़ावा देने में काफी सहयोग रहा। चेयरमैन ने मीडिया बंधुओं को भी बधाई देते हुए कामयाबी का स्तंभबताया। चेयरमैन ने कहा कि हमारी पूरी टीम कालीन उद्योग के बढ़ावा व विकास के लिए काम कर रही हैं। भारत मे डोमोटेक्स इंडिया को संगठित करने की इच्छा रखते हैं ताकि छोटे सदस्य निर्यातकों की भागीदारी को सक्षम किया जा सके। जो डोमोटेक्स हनोवर जर्मनी में भाग लेने का जोखिम नहीं उठा सकते थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि मेले में 4 से 500 करोड़ रुपए का व्यवसाय हो सकता है। वार्ता में सीईपीसी के सदस्य असलम महबूब अंसारी, इम्तियाज अंसारी, श्रीराम मौर्य, दर्पण बरनवाल, फिरोज वजीरी, राजा शर्मा,वासिफ अंसारी, रोहित गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।