नई दिल्ली/। उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास ही एक डबल मर्डर (Double Murder) की घटना ने सनसनी मचा फैला दी है। ये मर्डर मुख्यमंत्री आवास के पास बनी रेलवे कॉलोनी में हुआ है।
इस दोहरे हत्याकांड से चारों तरह हड़कंप मच गया है। घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य दूसरे अधिकारी भी मौजूद है। इस घटना में गोली मारकर हत्या की गयी है। हालांकि यूपी में हाल ही में हुआ ये पहला मामला नहीं है इससे एक दिन पहले ही वाराणसी में डबल मर्डर के कारण हड़कंप मच गया था।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी वाजपेयी की पत्नी और उनके बेटे की हत्या की गई है। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल मामला बड़ा होने के कारण मौके पर यूपी जीडीपी एचसी अवस्थी मौजूद हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।