समीपवर्ती शहरों के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शीघ्र


वाराणसी (काशीवार्ता)। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप सरकार द्वारा हेलीपोर्ट बनाया जाने का प्लान है। हेलीपोर्ट बनाए जाने के बाद वाराणसी शहर के अलावा अन्य जनपदों के लिए भी वाराणसी से हेलीकॉप्टर सुविधा प्रारंभ की जाएगी। हेलीकॉप्टर सुविधा प्रारंभ हो जाने के बाद पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिला प्रशासन का कहना है कि हेलीपोर्ट बनाने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट के समीप में भूमि की तलाश कर ली गई है। अब जल्द ही हेलीपोर्ट बनवाने के लिए अगले चरण की कार्रवाई प्रारंभ होगी। एयरपोर्ट के समीप हेलीपोर्ट बनाए जाने से किसी इमरजेंसी समय में भी उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। पर्यटन विभाग के उप निदेशक आरके रावत ने बताया कि हेलीपोर्ट का निर्माण हो जाने के बाद जहां हेलीपोर्ट से गंगा नदी के किनारे बने हेलीपोर्ट तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से आसानी से पर्यटक जा सकेंगे वहीं वाराणसी के अलावा प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, कुशीनगर आदि जनपदों के लिए भी हेलीकॉप्टर सुविधा प्रारंभ करने की योजना बनाई जाएगी।
कुश्ती दंगल कल
वाराणसी। नाग पंचमी पर कल बड़ा गणेश अखाड़े पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल में वाराणसी समेत समीपवर्ती जिलों के पहलवान शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के उस्तादों का सम्मान भी होगा।
मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य लाल बिहारी यादव होंगे। यह जानकारी संयोजक कुंवर यादव ने दी।