गर्दन के ट्यूमर की जटिल सर्जरी कर दिया नया जीवन, मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ


शहर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक मरीज के गर्दन के ट्यूमर की जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है। मरीज सर्वेश्वर (उम्र 40 वर्ष) भरतपुर का रहने वाला था और पिछले एक वर्ष से गर्दन के दर्द एवं दाएं तरफ के हाथ में कमजोरी की समस्या से पीड़ित था। मरीज को पिछले करीब दो महीने से चलने-फिरने में भी परेशानी आनी शुरू हो गई थी, जिसके कारण मरीज ढंग से अपना काम नहीं कर पा रहा था। परिजनों ने उसको भरतपुर, आगरा, जयपुर के काफी सारे डॉक्टर्स को दिखाया।

जांच हुई तो पता चला गर्दन में C-3 से C-5 तक ट्यूमर था और ट्यूमर की साइज भी बहुत बड़ी थी। अंत में मरीज को उसके परिजनों ने जयपुर हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जन डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी को दिखाया गया। मरीज की एमआरआई और अन्य जांचें देखने के पश्चात ऑपरेशन का फैसला किया गया। ऑपरेशन करीब 5 घंटे तक चला। इस दौरान ड्यूरा को खोलकर सर्वाइकल रीजन में मौजूद ट्यूमर को निकाल दिया गया। ऑपरेशन में ट्यूमर को पूरी तरह निकाल दिया गया है।

मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और खाना-पीना कर रहा है। इसके बाद आज मरीज की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। इस ऑपरेशन में डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी के अलावा ओटी स्टाफ दयाराम और निश्चेतना विशेषज्ञ का भी योगदान रहा।