शोएब आफ़ताब
मेडिकल की पढ़ाई के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.
ओडिशा के शोएब आफ़ताब और उत्तर प्रदेश की आकाँक्षा सिंह को इस प्रतियोगी परीक्षा में 100 फ़ीसदी (पूरे 720) नंबर मिले हैं.
हालाँकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की टाई-ब्रेकर पॉलिसी के तहत शोएब को परीक्षा का टॉपर घोषित किया गया है.
ये पहली बार है जब नीट की परीक्षा में छात्रों ने 100 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शोएब का कहना है कि उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है इसलिए उन्हें टॉप करने की उम्मीद नहीं थी. हाँलाकि उन्हें टॉप-110 या टॉप-50 में आने की उम्मीद ज़रूर थी.
शोएब ने कहा, “कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा बार-बार टल रही थी इसलिए मैं बहुत दबाव में था. लेकिन मैंने ख़ुद को शांत रखने और अपने वक़्त का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश की.”
इस साल कोरोना संकट के बीच 13 सितंबर को 14.37 लाख से ज़्यादा छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, दिल्ली और चंडीगढ़ से सबसे ज़्यादा छात्र (75% से ऊपर) परीक्षा में कामयाब हुए. इस मामले में दूसरे नंबर पर हरियाणा राज्य रहा. ये पहली बार है जब एम्स जैसे नामी संस्थान में दाख़िला भी नीट के रिजल्ट के आधार पर ही होगा.
परीक्षा का परिणाम ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है.