वाराणसी(काशीवार्ता)। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस की पूर्व छात्रा नव्या मिश्रा ने 720 में से 705 अंक प्राप्त कर नीट यूजी में जनरल कैटेगरी रैंक में 71 वां स्थान प्राप्त करके अपने परिवार,विद्यालय एवं शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इस निमित्त आयोजित कार्यक्रम में नव्या को बुके देकर शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय ने उसे परिवार सहित सम्मानित किया। अपने विचार साझा करते हुए नव्या मिश्रा ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं गुरुजन को दिया।