सिंगरौली (काशीवार्ता) । सिविल सेवा परीक्षा 2021में सिंगरौली मोरवा मार्केट में जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले प्रेम चन्द्र जैन की बेटी नेहा जैन ने 152 वॉ रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। नेहा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता राजबाला जैन, पिता एवं गुरूजनों ने दी है। नेहा दो भाई एवं दो बहन है जिसमें बड़ा भाई नवीन जैन एवं छोटा भाई गिरीश जैन डाक्टर हैं। नेहा क्राइस्त ज्योति स्कूल में कक्षा 12 वीं तक शिक्षा अध्ययन करने के बाद अवधेश प्रताप सिंह विवविद्यालय रीवां से 2015 में बी काम की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पूना में सीएमए की पढ़ाई करने के पश्चात विप्रो कंपनी में तीन वर्ष तक नौकरी की। उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में 152 वॉ रैक हासिल की। नेहा के सफलता पर शुभ चिंतकों ने बधाई उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।