न्यू ब्राइड कैटरीना कैफ के इन एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन


हाल ही में कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं और यह जोड़ा औपचारिक रूप से एक-दूसरे का हो गया। अपने वेडिंग लुक में कैटरीना ने रेड कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद ही गार्जियस लग रही थीं। वहीं, हल्दी सेरेमनी के लिए उन्होंने व्हाइट कलर के एथनिक वियर को चुना था। लेकिन सिर्फ अपनी वेडिंग पर ही कैटरीना एथनिक लुक में नजर नहीं आईं। इसके अलावा भी कई मौकों पर साड़ी व लहंगे में स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर चुकी हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कैटरीना कैफ के कुछ एथनिक लुक्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद इंस्पायर करेंगे।

लाइट पिंक साड़ीइस लुक में कैटरीना कैफ ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर व गोल्डन कलर का सीक्वेंस वर्क किया गया है। इसके साथ उन्होंने बार्डर से मैचिंग सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर किया है। लॉन्ग इयररिंग्स और बेहद लाइट मेकअप में कैटरीना बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।

ब्लू टाई-डाई लहंगा

टाई-डाई लुक्स इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है और कैटरीना ने इसे एथनिक लुक में बेहद ही स्मार्ट तरीके से कैरी किया है। उन्होंने ब्लू कलर के टाई डाई कोरसेट ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा पहना है। वहीं ब्लू कलर के इयररिंग्स और ओपन वेव्स हेयर उनके लुक को बेहद खास बना रहे हैं।

लाइट ब्लू साड़ी

इस लुक में कैटरीना कैफ ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है। इस प्लेन साड़ी में भी कैटरीना कैफ बेहद सुंदर लग रही है। इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वहीं, एक्सेसरीज में कैटरीना ने लॉन्ग इयररिंग्स, ब्रेसलेट व रिंग्स पहनी हैं। मेकअप में उन्होंने लाइट पिंक लिपस्टिक अप्लाई की है और आई मेकअप को अधिक अट्रैक्टिव बनाया है।

रेड एंड येलो लहंगा लुक

कैटरीना कैफ का यह लुक बेहद ही एलीगेंट है और किसी भी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में कैटरीना ने हाई नेक प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ लहंगा पहना है। जिस पर येलो व रेड कलर फ्लोरल प्रिंट है। इस लहंगे के साथ कैटरीना ने मैचिंग फ्लोरल दुपट्टा कैरी किया है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयर उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।