वाराणसी (काशीवार्ता)। शहर के नवागत नगर आयुक्त शीपू गिरी मंगलवार सुबह-सुबह कोतवाली क्षेत्र स्थित कम्पनी गार्डन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। बिना किसी को बताए नगर आयुक्त पहुंचे और निरीक्षण के बाद टहल रहे लोगों से मुखातिब हुए। उन्होंने बगीचे में हुए कार्य सहित तालाब का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्की लेते हुए कहा कि आप लोगों को जो भी समस्या है, हमारे द्वार हमेशा खुले है। आप समस्याओं के साथ समाधान दे, ताकि कार्य करने में सहुलित हो। यह शहर आपका है, हम काम करने आए है, आपके सहयोग से ही हम कुछ कर पाएंगे। इस अवसर पर मां मंदाकिनी कुंड सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कपूर एवं राजेश सेठ ने पार्क में तालाब की सफाई एवं उचित रखरखाव तथा अन्य समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। तब उन्होंने इसे यथाशीघ्र ही उस समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर सुमित सर्राफ विजय पाठक अनिल केसरी प्रदीप गुप्ता विकास जायसवाल राजकुमार केसरी राजेश जायसवाल रविंद्र अग्रहरि पारस केसरी रुकमणी देवी सहित काफी संख्या में मार्निंग वाक की टीम के लोग उपस्थित थे।