जैपुरिया बाबतपुर में नये हॉस्टल का लोकार्पण


वाराणसी(काशीवार्ता)। सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में नये आवासीय परिसर का लोकार्पण विद्यालय के निदेशक आयुष्मान बजाज एवं राधिका बजाज के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज एवं उपस्थित गणमान्यों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उद्घाटन सत्र में चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि जैपुरिया बाबतपुर के हॉस्टल में लगातार छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण यह नया परिसर प्रारम्भ किया है। हॉस्टल हमेशा ही बच्चों के सर्वांगिण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य रहे।