नवनिर्मित सड़क पर कुछ ही दिनों बाद उभरा बड़ा गड्ढा


सारनाथ(वाराणसी)काशीवार्ता। आशापुर से पांडेयपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे ने सड़क निर्माण की वास्तविक तस्वीर को पेश कर दिया। गौरतलब हो आशापुर से पांडेपुर तथा सारनाथ जाने वाले इस मुख्य मार्ग को मात्र कुछ दिनों पूर्व ही वीवीआइपी के आगमन को देखते हुए आनन-फानन में काम चलाऊ तरीके से निर्माण कर दिया गया था। इसी का नतीजा है कि निर्माण के मात्र कुछ ही दिनों के अंदर ही आशापुर मुख्य चौराहे पर एक बड़ा गड्ढा सड़क के बीचो बीच बन गया है जो धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते रात्रि में कोहरे के चलते कई लोग इसमें गिरकर घायल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है जो विभागीय कार्यप्रणाली पर एक प्रश्नचिन्ह लगता है? संबंधित विभाग को किसी बड़ी अनहोनी की घटना का इंतजार है।