नाइट मार्केट की दुकाने सीधे आवंटन के लिए धरना


वाराणसी(काशीवार्ता)। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ठेला पटरी व खोमचा वाले,आॅटो चालक के साथ साथ बेरोजगार युवाओं ने बुधवार को नगर आयुक्त के कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। सिंह ने कहा कि नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसियों को ना देकर काशी के बेरोजगार युवकों स्थानीय ठेला, पटरी व खोमचे वालों को सीधे दिया जाए इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त,मंडल कमिश्नर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर पत्रक दिया पर कहीं से कोई बात नहीं बनी प्रशासन के इस सुस्त रवैये के कारण हम धरने पर बैठने को मजबूर है। बनारस आॅटो यूनियन के उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसियों के देने के फैसले का विरोध हम यूं ही निरंतर करते रहेंगे और अगर प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता है तो हम शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनारस के ठेले खोमचे वाले आॅटो चालक के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। धरने पर शैलेंद्र सिंह के साथ फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े नखरू सोनकर,अनिल निगम,राजू शर्मा,दीपक रस्तोगी, साजन सरोज,अजय जायसवाल,प्रकाश सोनकर,गीता देवी,रीना सोनकर,मुन्नी देवी, राजकुमार सिंह शुभम राय आदि मौजूद रहे।